कुशीनगर, जनवरी 1 -- कुशीनगर। कुशीनगर स्थित प्रसिद्ध महापरिनिर्वाण बौद्ध स्थल क्षेत्र में जिले के अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व पडोसी प्रान्त बिहार से काफी भीड़ आती है। नववर्ष पर अत्यधिक भीड को देखते हुये स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिये डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसील, पुलिस चौकीवार 1 जनवरी के लिए नियुक्त किये गये हैं। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने सभी को निर्देशित किया गया है कि तैनात सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, आपात स्थिति से निपटने को लेकर सुनिश्चित कर लें। सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर निरंतर भ्रमणशील रहेंगे तथा किसी भी स्थिति की तत्काल सूचना उच्चाधिक...