हल्द्वानी, जनवरी 1 -- लालकुआं, संवाददाता। नववर्ष पर क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना, सुंदरकांड व हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बेरीपड़ाव स्थित अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ महामंडलेश्वर और मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज के नेतृत्व में सुबह से हवन यज्ञ हुआ। इसके बाद विशाल भंडारा हुआ। यहां मंदिर ट्रस्ट के वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, उमेश वाष्णेय, मोहन चंद्र पांडे, सुरेंद्र गर्ग, सुरेश मित्तल, राजेश अग्रवाल, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं नगर के प्रवेश द्वार अवंतिका कुंज देवी मंदिर परिसर में सुंदरकांड कथा का आयोजन हुआ। प्रधान पुजारी आचार्य चंद्रशेखर जोशी और मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार आदि मौजूद रहे। लालकुआं मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शि...