सीतामढ़ी, जनवरी 1 -- जिले के पुनौराधाम पार्क में नए साल 2026 के स्वागत में गुरुवार को सैकड़ों युवा, परिवार और स्थानीय निवासी पार्क पहुंचे। जहां रंग-बिरंगे लाइट्स, संगीत ने माहौल को रोमांचक बना दिया। पार्क के मुख्य द्वार पर 'हैप्पी न्यू ईयर' की होर्डिंग लगी थी। जिसके नीचे सेल्फी लेने वालों की लंबी कतार लगी रही। रात 11 बजे से डीजे संगीत की धुन पर युवाओं ने ठुमके लगाए। जिससे पार्क दुल्हन की तरह सजा नजर आया। बच्चे गुब्बारों और चकरी के साथ मस्ती करते रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। पुलिसकर्मियों ने पार्क के चारों ओर निगरानी रखी। एक युवा ने बताया कि नया साल पार्क में मनाना अलग मजा है। सीता कुंज पार्क में नव वर्ष की धूम : शहर के हृदयस्थल स्थित सीता कुंज पार्क में नववर्ष 2026 पर जश्न का जबरदस्त माहौल रहा। बुधवार शाम से ही पार्क में लोगों का तांत...