चतरा, दिसम्बर 30 -- नव वर्ष के जश्न की तैयारी में अभी से ही लोग जुट गये है। सिमरिया के अधिकाश लोग नव वर्ष पर जंगल, झरना और पहाड़ी तलहटियों में अपने दोस्त और परिवार के साथ जश्न मनाते हैं। परंतु वही कई लोग नव वर्ष के दिन की शुरूवात मंदिर में माथा टेक कर करते है। प्रखंड के दासी पहाडी, भवानी मठ और चाडरम देवी मंदिर में अहले सुबह से ही लोग पूजा अर्चना के लिए जुटने लगते है। यह सिलसिला अहले सुबह से देर शाम तक चलते रहता है। वही दासी पहाडी मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने के बाद पहाडी के मनोरम वादियो में पिकनिक मनाते है। सिमरिया प्रखंड के हजारीबगा रोड में मनातू से सात किलोमीटर दूर कान्हुखाप से सटे दासी पहाड के तराई में मां दासी का गुफा है। यहां मां दासी के रूप में सदियो से पूजा अर्चना की जा रही है। उग्रवादियो के वर्चस्व काल में भी यहां आने वाले दर्शान...