रामगढ़, जनवरी 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि नव वर्ष के पावन अवसर पर बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन श्रद्धा और मर्यादा के साथ किया गया। इस अवसर पर भाई रागी हरजीत सिंह पटना वाले ने अपनी मधुर और भावपूर्ण वाणी से गुरु महिमा का गुणगान किया। शबद-कीर्तन के माध्यम से उन्होंने सिख पंथ के मूल संदेश-नाम जपो, किरत करो और वंड छको-को सरल शब्दों में साध-संगत के समक्ष रखा। कीर्तन दीवान के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी का स्मरण करते हुए संगत को यह उपदेश दिया गया कि नया वर्ष केवल कैलेंडर बदलने का नहीं, बल्कि अपने आचरण को गुरमत के अनुरूप ढालने का संकल्प लेने का अवसर है। भाई साहिब ने कहा कि गुरु की बाणी हमें प्रेम, करुणा, सेवा और समानता का मार्ग दिखाती है। उन्होंने अहंकार त्याग कर वाहेगुरु के नाम से जुड़ने और ...