चक्रधरपुर, दिसम्बर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत के गुईगाम मतकमबिड़ी मैदान में नव वर्ष के अवसर पर युवा जागृति क्लब द्वारा एक दिवसीय खेलकूद तथा दो दिवसीय महिला व पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसकी जानकारी कमेटी के तुरी कोड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता होगा। जिसमें छोटी बच्चियों का दौड़, छोटे बच्चों का दौड़, बड़ी लड़कियों का दौड़, जवानों का दौड़, लड़कियों का बैलून फोड़, हण्डी फोड़, बूढ़ो का सूइ्र धागा रेस, औरतों का सूई धागा रेस जवानों का चींटी रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जबकि 2 एवं 3 जनवरी को फुटबॉल प्रतियोगिता होगा। जिसमें पुरुष वर्ग में 32 एवं महिला वर्ग में 8 टीम हिस्सा लेगी। फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के विजेता को 30 हजार, उपविजेता को 20 हजार, तृतीय एवं चतुर्थ विजेता क...