जहानाबाद, जनवरी 1 -- अरवल निज संवाददाता। नए वर्ष के आगमन पर जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोग सुबह से ही अपने-अपने साथियों के साथ मंदिर के पास पूजा अर्चना किया। उसके बाद अपने सुविधा के अनुसार सोन दियारा इलाका में गांव के बाजार में अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाया। नए साल में कहीं पर किसी प्रकार की कोई हादसा परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखी। पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में घूमते नजर आए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी शहर के सभी चौक चौराहे सहित सोन किनारे घूमते नजर आए। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि नए साल आगमन को लेकर सोन किनारे सभी लोग पिकनिक मनाते हैं। इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था और मोटर...