हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि नववर्ष के आगमन के अवसर पर आमजनों की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीसी शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि नववर्ष के दौरान कुछ लोग नशा का सेवन कर वाहन चलाते हैं। जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। जिससे आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। नशे की हालत में कुछ हुड़दंगियों के अनियंत्रित रूप से वाहन चलाए जाने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की भी आशंका बनी रहती है। दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नशा का सेवन कर वाहन चलाने पर सख्ती से अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड से संबंधित थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वाहनों एवं वाहन चा...