कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर। नये साल के आगमन को लेकर खड्डा क्षेत्र के छितौनी बगहा रेलपुल के नीचे नारायणी नदी के दोआबे में पिकनिक स्पाट तैयार किया गया है। नये साल पर पनियहवा में पिकनिक मनाने आने वाले सैलानी मोटरबोट व नाव के माध्यम से पिकनिक स्पॉट पहुंचकर गोवा जैसा आनन्द उठा सकेंगे। नये साल पर हजारों की सख्या में सैलानी खड्डा क्षेत्र के छितौनी बगहा रेलपुल के नीचे नारायणी तट पर पहुंच पिकनिक मनाते हैं। यहा धुव्र साहनी द्वारा नदी के दोआबे में बनाए गये पिकनिक स्पॉट पर सैलानी मोटरबोट से पहुंचते और सन बाथ लेते हुए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो शूट करते हैं। वहां बनीं अस्थाई दुकानों पर बने व्यंजनों का आनन्द लेते हैं। इस वर्ष भी पनियहवा में सैलानियों का भारी जमवाड़ा लगने की उम्मीद है। इस लिए मछली भूजा के दुकानदार दुकानों को नया लुक देने की कोशिश में जु...