हाथरस, नवम्बर 30 -- हाथरस। नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में लोग पर्यटन स्थलों की ओर घूमने जाते हैं। वहीं कुछ लोग लंबी छुटि्टयां मनाने के लिए ट्रेन से गोवा, माता वैष्णों देवी, उज्जैन, द्वारिका के लिए जाते हैं। घूमने के शौकीन लोगों ने यात्रा के लिए ट्रेनों में बुकिंग पहले से ही करा दी है। जिससे कई ट्रेनों की सीट फुल हो गई है। हालांकि नववर्ष आने में अभी एक माह का समय है, लेकिन ट्रेनों में अभी से सीट बुकिंग फुल होने लगी है। रेलवे की बेबसाइट पर वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ रही है। जबकि हाथरस सिटी स्टेशन, हाथरस जंक्शन स्टेशन पर तत्काल खिड़की खुलते ही कुछ मिनटों में टिकटों का कोटा बुक हो रहा है। कई ट्रेन ऐसी भी हैं जिनमें वेटिंग लिस्ट में भी जगह नहीं है। वहीं रेलवे द्वार ट्रेनों में कोच बढ़ाने के साथ यात्रियों को सुगम सफर कराने की तैयारी की जा रही ह...