हापुड़, जनवरी 1 -- नव वर्ष के उपलक्ष में सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसके समापन पर आरती के उपरांत भंडारा कर प्रसाद वितरित किया गया। गढ़ के तहसील परिसर में नववर्ष के उपलक्ष में गुरुवार को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। जो श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। एसडीएम श्रीराम यादव, तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार वेद प्रकाश सोनी, श्वेता छपारिया समेत तहसील स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों ने सहभागिता कर धर्म लाभ अर्जित किया। पंडित विनोद शर्मा शास्त्री द्वारा श्रीराम चरितमानस पर आधारित सुंदरकांड का सस्वर एवं विधिवत पाठ किया गया। पाठ के दौरान पूरा तहसील परिसर भगवान श्रीराम और बजरंगबली हनुमान जी के जयकारों से भक्तिमय हो उठा। दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील कर्मियों के साथ अधिवक्ता और अन्य लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस...