जहानाबाद, जनवरी 1 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रवा स्थित मधेश्वर मंदिर, मेहंदीया स्थित श्री वेंकटेश्वर धाम, बेलसार स्थित सूर्य मंदिर, कलेर सूर्यमन्दिर साहित अन्य मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। सबसे ज्यादा भीड़ मेहंदीया स्थित श्री वेंकटेश्वर धाम में देखने को मिली। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर बनी रही। नव वर्ष की आगमन पर मंदिर परिसर को भी विशेष सजाया गया था। भजन कीर्तन एवं अखंड कीर्तन का कार्यक्रम मंदिर परिसर में चल रहा था। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा था। मंदिर के पुजारी प्रदुमनाचार्य ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों का आगमन हुआ है जहां उन्हें भगवान बालाज...