जहानाबाद, जनवरी 1 -- सभी पदाधिकारियों एवं कर्मी से अपेक्षा है कि वे नव वर्ष में भी ईमानदारी, अनुशासन, संवेदनशीलता के साथ करेंगे कार्यों का निर्वहन हमें तकनीक के बेहतर उपयोग, त्वरित कार्रवाई एवं पारदर्शिता के माध्यम से पुलिस-जन सहयोग को और अधिक मजबूत बनाना है अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि नव वर्ष का आगमन नई आशाओं, नए संकल्पों एवं नई ऊर्जा के साथ होता है। यह समय आत्ममंथन का भी है और भविष्य के लिए सकारात्मक दिशा तय करने का भी। एसपी ने कहा कि यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं पारिवारिक खुशहाली लेकर आए। पिछले वर्ष के दौरान अरवल जिला पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रय...