संतकबीरनगर, दिसम्बर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नव वर्ष 2026 के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। नव वर्ष मनाने का उल्लास छाया हुआ है। जगह-जगह तैयारी की जा रही है। युवाओं ने अपनी तरह से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी की है। वहीं बाजार में भी नए साल के स्वागत की तैयारी हो रही है। फूल बाजार से लेकर होटल रेस्टोरेंट तक तैयारी की गई है। नए साल के स्वागत को लेकर सभी लोग उत्साहित दिख रहे हैं। घरों से लेकर बाजारों तक तैयारी दिख रही है। काफी संख्या में लोग अपने घरों में परिवार के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं। लोग घरों में डीजे सिस्टम, पकवानों की तैयारी कर रहे हैं। केक काटकर नए साल का जश्न मनाने के लिए केक के आर्डर कर रहे हैं। वहीं ऐसे लोगों की भी संख्या भी कम नहीं है जो बाहर होटल व रेस्टोरेंट में जश्न मनाने की तै...