पूर्णिया, जनवरी 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।हल्की धूप के बीच जिले भर में नव वर्ष का उल्लास दिखा। सूरज देव के दर्शन ने नये साल के जश्न का माहौल बना दिया। खासकर पूर्णिया शहरी क्षेत्र के ध्रुव उद्यान, राजेंद्र बाल उद्यान और केनगर प्रखंड अंतर्गत काझा कोठी में सुबह से लोगों की भीड़ जुटने लगी। युवाओं और परिवारों ने इन स्थलों पर सैर-सपाटा करते हुए पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया। नव वर्ष के मौके पर धार्मिक स्थलों पर भी आस्था का सैलाब उमड़ा। पूर्णिया सिटी स्थित मां पूरणदेवी स्थान, काली मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, आस्था मंदिर, भट्ठा कालीबाड़ी, लाइनबाजार शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर और फोर्ड कंपनी चौक स्थित काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हिंदू समुदाय के लोगों ने सुबह छह बजे से ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी। दिन के 11 बजे तक...