बोकारो, नवम्बर 24 -- पेटरवार। पेटरवार के मठ टोला स्थित नवयुवक संघ मठ टोला ने शुक्रवार रात 9 बजे पूर्व विधायक छत्रु राम महतो के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया। बता दें कि अविभाजित बिहार सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री सह जरीडीह और गोमिया विधानसभा क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीति के पितामह छत्रु राम महतो का निधन 18 नवम्बर 2024 को इलाज के दौरान रांची के मेडिका हॉस्पिटल में हो गया था। शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए नवयुवक संघ मठ टोला के संरक्षक, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...