रायबरेली, जनवरी 14 -- महराजगंज,संवाददाता। कस्बा का रहने वाला एक 22 वर्षीय युवक के अचानक सन्यास लिए जाने के फैसले से परिवार के लोग परेशान है। परिजन उसे साथ घर लाने के लिए प्रयागराज पहुंचे, लेकिन सन्यासी के वेष में युवक ने अपनी मां तक को पहचानने से इंकार कर दिया। कस्बे के रहने वाले 22 वर्षीय अमर कमल रस्तोगी ने सांसारिक जीवन का त्याग कर संन्यास धारण कर लिया है। अमर कमल के मोबाइल स्टेटस से उसके परिजनों को जानकारी हुई कि वह सन्यासी बनाकर प्रयागराज माघ मेले में है। जबकि इससे पहले युवक अमर कमल रस्तोगी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास जनसेवा केंद्र का संचालन करते थे। बीती एक जनवरी को यह कहकर घर से निकले थे कि वह लखनऊ स्थित एक चर्च जा रहे हैं और शाम तक लौट आएंगे। देर रात तक घर न लौटने और मोबाइल फोन बंद मिलने पर परिजन चिंतित हो गए। तीन दिन बाद उनके मोबाइल स्टे...