मिर्जापुर, जनवरी 6 -- चुनार, मिर्जापुर। चुनार तहसील बार अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मंगलवार को सुबह 10:30 भारी गहमी-गहमी के बीच मतदान शुरू हो गया। प्रतिष्ठापरक अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार मिश्रा, शिवशंकर सिंह पटेल और शीतला प्रसाद यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है । 415 मतदाता विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसीप्रकार संयुक्त मंत्री पद पर चार प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमाने के लिए चुनाव के मैदान ताल ठोक रहे हैं l 10:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। मतगणना 3:30 बजे से शुरू होगा । देर शाम तक विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...