चतरा, जून 24 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां दक्षिणेश्वरी भगवती मंदिर (लेंबोइया)के प्रांगण में पहुंचकर मंगलवार को नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि आशीष कुमार ने अपने समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से मिलकर माता दक्षिणेश्वरी भगवती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना के बाद मौके पर नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि आशीष कुमार का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आशीष कुमार ने माता के प्रांगण में मां भगवती एवं कार्यकर्ताओं को साक्षी मानकर सभी के साथ कंधे से कंधे मिलाते हुए हर सुख-दुख में सबों के साथ रहने का वचन किया। वहीं आगे उन्होंने कहा कि सांसद की अनुपस्थिति में सांसद के हर एक कार्य को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ऐसे अवसर मिलने के बाद आशीष क...