हापुड़, सितम्बर 14 -- जनपद हापुड़ में नव भारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन आगामी 23 सितंबर को कराई जायेगी। इसमें 1400 असाक्षर शामिल होंगे। परीक्षा की डेट निर्धारित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। असाक्षर लोगों को स्पेशल एजुकेटर द्वारा साक्षर बनाने के लिए पढ़ाया जाता है। जिसकी समय समय पर शासन द्वारा परीक्षा कराई जाती है। अब शासन स्तर पर आगामी 23 सितंबर को परीक्षा कराने की डेट तय की गई है। इसमें जनपद में पंजीकृत 1400 साक्षर शामिल होंगे। परीक्षा सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कराई जायेगी। एक घंटे की यह परीक्षा होगी। इसमें 15 साल से अधिक उम्र के शामिल होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर ने बताया कि नव भारत साक्षरता परीक्षा 23 सितंबर को कराई जायेगी। डेट तय हो गई है। स्कूलों में तैयारियां चल रही हैं। परी...