बाराबंकी, सितम्बर 21 -- बाराबंकी। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्राम पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों में निरक्षरों की परीक्षा कराई गई। इसमें 1707 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्क के निरीक्षरों को पठन पाठन के बाद उनकी परीक्षा कराई जाती है। सितंबर की परीक्षा रविवार को कराई गई। इसमें 1959 लोगों का पंजीकरण कराया गया था। इसमें 1707 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 456 पुरुष व 1251 महिलाएं हैं। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने कई विद्यालयों में पहुंच कर परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान लोगों में उत्साह दिखा। खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जांच की। उधर उप निदेशक साक्षरता शंभू भान सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा श्रीमती सुषमा सेंगर व खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्र...