रांची, जुलाई 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से गुरुवार को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय उल्हास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जिला रिसोर्स ग्रुप की बैठक हुई। जिला शिक्षा अधीक्षक बदल राज ने कहा कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केवल एक शैक्षणिक पहल नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है। इसकी सफलता हम सभी के सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है। जावेद अनवर ने जिला रिसोर्स ग्रुप के कार्यों को बेहतर ढंग से किए जाने पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...