लखनऊ, अक्टूबर 27 -- बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में अपर शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले शिक्षा अधिकारियों को तैनाती दे दी है। तीन जिलों में प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक को वहीं पर पूर्णकालिक संयुक्त शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। अपर शिक्षा निदेशक के पद पर प्रोन्नत हुए और निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की जिम्मेदारी निभा रहे अनिल भूषण चतुर्वेदी को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है। ऐसे ही अपर शिक्षा निदेशक के पद पर बाध्य प्रतीक्षारत चल रहे राम शरण सिंह को माध्यमिक शिक्षा से बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है। प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज कामता राम पाल भी अब बेसिक शिक्षा विभाग में रहेंगे। प्राचार्य सीटीई लखनऊ, विष्णु श्या...