गढ़वा, जनवरी 15 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। नव प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में लंबे समय से चले आ रहे शिक्षक संकट का गुरुवार को समाधान हो गया। ऐसे स्कूल में शिक्षक की स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है, बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापक सुकन सिंह का प्रतिनियोजन किया गया है। उससे विद्यालय का संचालन दोबारा शुरू हो सका है। मालूम हो कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक सोहराब अंसारी का दो दिसंबर को सहायक आचार्य पद पर चयन के बाद स्थानांतरण हो जाने से विद्यालय शिक्षकविहीन हो गया था। उसके बाद विद्यालय लगभग एक माह से अधिक समय तक बिना नियमित शिक्षक के संचालित होता रहा। कुछ महीनों से खरौंधी मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक मूसन पासवान ही विद्यालय में शिक्षण कार्य, परीक्षा संचालन सहित अन्य शैक्षणिक दायित्व निभा रहे थे। उक्त मामले में हिन्दुस्तान में पिछल...