सहरसा, अप्रैल 26 -- महिषी। प्रखण्ड के नव प्राथमिक विद्यालय दाढ़ीडी में अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय कार्यालय का ताला तोड़ व सामान चोरी कर ली गई। चोरी की घटना को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी सहित अन्य शिक्षिका ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि 22 अप्रैल को साढ़े बारह बजे विद्यालय कार्य समापन के पश्चात विद्यालय के सभी वर्ग. कश्च एवं कार्यालय बंद करके चली गई। 24 अप्रैल को जब सारे शिक्षक विद्यालय पहुँचे तो पाया कि विद्यालय कार्यालय का ताला लगाने वाला कुंडी सहित काट कर एम्पलीफायर सेट, माइक, बैटरी, जग, ग्लास, दस थालीी सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलते कार्रवाई करेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...