गढ़वा, अगस्त 20 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। नव प्राथमिक विद्यालय गजधरा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव । विद्यालय में शौचालय नहीं है। छात्र शौच के लिए बाहर झाड़ी में जाते हैं। छात्रों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। अक्सर उन्हें मध्यान भोजन में दाल, चावल और आलू की सब्जी ही मिलती है। छात्रों के अनुसार फल और अंडा कभी नहीं मिलता है। स्कूल में मध्याह्न भोजन का संचालन प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह करते हैं। विद्यालय संचालन में प्रबंधन समिति की कोई रुचि नहीं है। साथ ही अच्छी पढ़ाई नहीं होने से छात्र विद्यालय से नाम कटवाकर प्राइवेट विद्यालय में नामांकन ले रहे हैं। प्रतिदिन विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम हो रही है। बुधवार को विद्यालय में कुल नामांकित 51 छात्रों में से मात्र 13 छात्र उपस्थित थे। उपस्थित छात्रों में से कई छात्र विद्याल...