हजारीबाग, नवम्बर 19 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नव प्रशिक्षुओं के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान आपकी प्रतिभा, परिश्रम और व्यक्तित्व को निखारने का माहौल प्रदान करती है। शिक्षा के साथ जीवन जीने की कला, अनुशासन, नैतिकता और आत्मविश्वास का भी विकास होगा। मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी स्वर्णा मिश्रा, विभागाध्यक्ष बबली कुमारी, सहायक प्राध्यापक डॉ ओमकार नाथ शर्मा, अशोक कुमार झा, वीरेन्द्र देव, राघवेंद्र प्रताप समेत बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...