गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में एमबीए (2025-27) एवं एमसीए (30वें सत्र) के नव प्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम आठ से 12 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विशेषज्ञों ने छात्रों को नवाचार, अनुशासन, एआई, इमोशनल इंटेलीजेंस और सतत विकास के महत्व के बारे में जानकारी दी। वहीं द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में आयोजित विभिन्न सत्रों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रोफेसरों का कहना है कि इन कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कॉरपोरेट जगत की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। मुख्य अतिथियों में पूर्व वाइस चेयरमैन, एनआईआईटी टेक अरविंद ठाकुर, वाइस प्रेसिडेंट, कोफॉर्ज दीपक बागची और डायरेक्टर, ओरेकल कमल डुडेजा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...