पूर्णिया, अगस्त 14 -- हरदा, एक संवाददाता। परमानंद सावित्री स्नातक महाविद्यालय हरदा के प्रांगण में सीबीएससी सेमेस्टर वन (2025-29) के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति के निर्देशानुसार ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. शिव कुमार ने की। उन्होंने सभी नए छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने-अपने विषयों के महत्व, पढ़ाई की पद्धति और विश्वविद्यालय के नियम-कायदों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर भी जोर देता है। इस मौके पर प्रो. डॉ. अजय कुमार, प्रो. डॉ. अमित कुमार और प्रो. डॉ. संजय कुमार ने विद्यार्थियों को उनके विषयों और सिलेबस के बारे में विस्तार से अवगत कराया। विज्ञान, कला और वाणिज...