कौशाम्बी, अगस्त 25 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय सिराथू सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाते हुए माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बी.ए, बी.एस-सी. की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषय एवं प्रभार के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. विपुल सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर सैन्य विज्ञान ने अपने विषय की महत्ता को बताया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। वनस्पति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जसविंदर कौर ने वर्तमान में वनस्पति विज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए मिशन शक्ति के बारे में छात्र-छात्राओं को विधिवत जानकारी दी। जं...