अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में नव प्रवेशित सभी छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) कराया जाएगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने बताया कि कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण विश्वविद्यालय स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डॉ. दीप शिखा चौधरी की देखरेख कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य परीक्षण 28 जुलाई से 28 अगस्त तक कराया जाना है। स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ. दीपशिखा ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं के बीएमआई परीक्षण के लिए परिसर के सभी विभागों को सूचित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...