महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मनु लॉ कालेज निचलौल में पंचवर्षीय बीए एल-एलबी एवं त्रिवर्षीय एल-एलबी के नए सत्र की कक्षाओं का शुभारम्भ छात्र/छात्राओं को तिलक लगाकर किया गया। नव प्रवेशित विद्यार्थियों को बैग, आईडीकार्ड एवं लाइब्रेरी कार्ड का वितरण भी किया गया। निदेशक डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों से महाविद्यालय में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का लाभ लेते हुए अध्ययन कर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में न्यायिक अधिकारी एवं विधि अधिकारी के रूप में अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अखिलेश्वर राय तथा उप प्राचार्य डॉ. रुद्रेश कुमार ने नियमित और अनुशासित होकर अध्ययन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्यगण ने नवाग...