काशीपुर, सितम्बर 18 -- काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. (प्रो.) सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को एमएससी प्रथम सेमेस्टर (वनस्पति विज्ञान) के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ। विभाग प्रभारी डॉ. स्नेह लता ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से समय सारिणी, स्लैब्स, एसाइनमेंट, प्रतियोगिताएं एवं विभाग के पूरे वर्ष की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। एनईपी प्रभारी डॉ. विवेक कुमार केडिया ने एनईपी पैटर्न से संबंधित लघु शोध प्रोजेक्ट, क्रेडिट प्वाइंट गणनाआदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यहां डॉ. अवनींद्र सिंह रावत, डॉ. राजेंद्र सिंह परिहार, एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...