बागेश्वर, सितम्बर 11 -- गरुड़। सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बीए प्रथम सेमेस्टर के 210 एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के 50 विद्यार्थियों ने दीक्षारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन, लगनशीलता, एकाग्रता एवं स्वाध्याय आवश्यक लक्षण है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अवधेश तिवारी ने नवाचार एवं नयी शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शेर राम टम्टा, डॉ. रेखा कुमारी, उर्वशी टम्टा, डॉ. श्वेता पंत, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. दिवाकर टम्टा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...