हल्द्वानी, अगस्त 12 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारम्भ अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का स्वागत कर उच्च शिक्षा यात्रा को सफल बनाने के दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न संकायों व परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी दी गई। छात्रों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम का समापन एंटी ड्रग और स्विप शपथ के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...