नैनीताल, अगस्त 13 -- बेतालघाट, संवाददाता। शहीद खेमचंद डौर्बी महाविद्यालय बेतालघाट में बुधवार को नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ छात्र प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें महाविद्यालय की कार्य प्रणाली, नियम-उपनियम, शिक्षा प्रणाली (एनईपी 2020) और महाविद्यालय स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. विनय कुमार विद्यालंकार ने कहा कि शिक्षा को आचरण में लाना ही दीक्षा कहलाता है। प्रवेश समिति की संयोजक डॉ. इप्शिता सिंह ने नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पाठ्यक्रम संरचना एवं परीक्षा प्रणाली की जानकारी दी। डॉ. जयति दीक्षित ने खेल विभाग के बारे में बताया। एनएसएस प्रभारी ममता पांडे ने एनएसएस के कार्य बताए। डॉ. निर्मला ने संस्कृत में रोजगारपरक संभावनाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. फरजाना अज़...