गोड्डा, मई 29 -- गोड्डा। गोड्डा शहर के नव प्रभात मिशन स्कूल में जैक बोर्ड की परीक्षा मे सफल कुल 34 बच्चों के साथ बुधवार को विद्यालय परिसर में अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया गया । बता दें की मैट्रिक की परीक्षा में कुल 34 बच्चों ने भाग लिया था और सभी ने शत प्रतिशत अंक लाया । वहीं विद्यालय के टॉप पांच बच्चों में मो सादिक ने 94.80% , सोनम प्रिय ने 93.40% , सादिया परवीन ने 93.20% , धर्मवीर माझी ने 93% और अजित कुमार ने 90.60% अंक लाकर विद्यायल का नाम रौशन किया । इस दौरान निदेशक प्रेमनंदन कुमार के द्वारा बच्चों का हौंसला बढाया गया । निदेशक श्री कुमार ने कहा कि इस बार उनके बच्चों ने पिछले साल से भी उम्दा प्रदर्शन किया हैं । पूरे जिले में उनके ही विद्यालय के छात्र सादिक अहमद ने छठा स्थान प्राप्त किया है । इससे न केवल सादिक गौरवांवित हुआ हैं , बल्कि प...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.