किशनगंज, अप्रैल 23 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ.राज कुमार चौधरी ने पदभार संभालने के दूसरे दिन मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने सभी ओपीडी इमरजेंसी, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, महिला-पुरुष वार्ड, एसएनसीयू ,दीदी की रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने ओपीडी में इलाज के लिए एक पहुंचे मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली। सीएस ने स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य सेवा को औऱ गुणवत्तापूर्ण सुधार के उद्देश्य से अस्पतालों के निरीक्षण किया गया। निरीक्षण अभियान का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और...