पटना, जून 4 -- राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में नव पदस्थापित भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं के लिए पांच दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार से शुरू इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को कहा कि विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन हैं। आपके कार्यों की मॉनिटरिंग के लिये हमें अब आपके पास आने की जरूरत नहीं। मुख्यालय स्तर से आपके कार्यों की पूरी जानकारी रखी जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में ऑनलाइन मॉनिटरिंग के दौरान कई डीसीएलआर को कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। सुधार नहीं होने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है। इसलिए आपलोगों से उम्मीद है कि फील्ड में जाकर पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें। विभागीय स...