जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक हर हाल में नव-पदस्थापित प्रधानाध्यापक को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार हस्तगत करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली खां ने आदेश जारी किया है कि कतिपय उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं दिया जा रहा है, जो नियम संगत नहीं है। जिसके कारण विद्यालय का संचालन प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने आदेश में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है है कि वे 14 अक्टूबर तक नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित समय तक प्रभार नहीं देने की स्थिति में सम्बंधित प्रभारी प्रध...