मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने विभिन्न विद्यालयों में नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया। प्रमुख ने कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा होता है। वक्ताओं ने प्रमुख द्वारा किए गये आयोजन की सराहना करते हुए शिक्षकों से निष्ठापूर्वक कर्तव्य निभाते हुए विकसित भारत के निर्माण में अहम योगदान देने की अपील की। अतिथियों को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, शिक्षकों को डायरी, कलम व प्रशस्ति पत्र दिया गया। बीइओ तारा कुमारी, गोपाल कुमार सिंह, बीडीओ डॉ. संजय राय, सीओ शिवांगी पाठक, बीपीआरओ संजय पासवान, बीसीओ अजय किशोर, सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर, डीडीओ मनोज सिंह, साधनसेवी चंदन कुमार, उमेश राय, राकेश कुमार व गौतम ...