साहिबगंज, जुलाई 20 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में शनिवार को प्रतिनियुक्त नव पदस्थापित चौकीदारों को कार्यालय से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण बीएओ जोसेफ टुडू, कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं प्रधान सहायक प्रदीप पासवान ने दिया। उपस्थित चौकीदारों को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा-मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन, कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण, आपूर्ति आदि से सबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर सहायक प्रियतोष उपाध्याय, रोहित कुमार, मृणाल कुमार, मुंशी सोरेन के अलावे प्रशिक्षु प्रतिनियुक्त चौकीदार उपस्थित थे। फोटो:02

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...