रांची, सितम्बर 29 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में भक्त तल्लीन हैं। नगड़ी स्थित प्राचीन मंदिर में माता की पूजा-अर्चना पारंपरिक तरीके से की जा रही है। प्रतिदिन मंत्रोच्चार के साथ देवी की आराधना की जा रही है। सोमवार की सुबह सात बजे मंदिर के गर्भगृह से सैकड़ों भक्त नवपत्रिका पूजन के लिए मां दुर्गा की जयकारा लगाते हुए नया तालाब पहुंचे और वहां स्नान के बाद मंदिर में नवपत्रिका प्रवेश के बाद महासप्तमी की पूजा और गंडा जमा किए गए। नव पत्रिका प्रवेश के बाद मंदिर का पट माता के दर्शन हेतु खोल दिए गए। मंदिर का पट खुलते ही माता की दर्शन को श्रद्धालु उमड़ पड़े। मौके पर मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस का पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए। इसके साथ ही नगड़ी के कटहल मोड़, पिस्का स्टेशन, नयासरा...