सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तामड़ा गांव में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन नव पत्रिका प्रवेश के मौके पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा बाजार स्थित तालाब से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण किया। जिसके बाद दुर्गा पूजा पंडाल में कलश का स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा शुरू हुई। जहां पर आचार्य विश्वनाथ मिश्र के द्वारा पूजा कराई जा रही है। जबकि यजमान के रूप में जितेंद्र पुरी सपत्नीक भूमिका निभा रहे हैं। वहीं पाठ के लिए प्रदीप मिश्रा अपनी भूमिका निभा रहे हैं। महासप्तमी के मौके पर नवपत्रिका प्रवेश एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद पंडाल का पट्ट भक्‍तों के लिए खोल दिया गया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में युवतियां एवं महिलाओं शामिल हुई। कलश यात्रा बाजारटांड शिव मंदिर स्थित तालाब से शुरु हुआ। जहां विधिवत...