रांची, सितम्बर 24 -- रातू, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र को लेकर रातू किले में प्रतिमा निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। षष्ठी तिथि रविवार की रात सात बजे से बेलवरण पूजन के साथ रातू किले में दुर्गा पूजा शुरू हो जाएगी। सप्तमी को सोमवार की सुबह नवपत्रिका पूजन के बाद 10.30 बजे रातू किले का मुख्य द्वार आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक चार दिनों तक माता के दर्शन के साथ ही रातू किला घूम सकते हैं। अष्टमी तिथि मंगलवार को संधि पूजन पूर्वाह्न नौ बजे होगा और दोपहर 1:45 बजे विशेष पूजा कर शक्ति बलि दी जाएगी।‌ इस दौरान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किले का मुख्य द्वार बंद रहेगा। दशमी को गुरुवार की शाम पांच बजे महाराजा तालाब में प्रतिमा विसर्जित कर किले का मुख्य द्वार आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा। बांग्ला विधि से होती है पूजा रातू किले में बांग...