रांची, सितम्बर 29 -- खूंटी, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर सोमवार को खूंटी नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई। नव पत्रिका देवी प्रवेश के साथ ही सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ। नगर के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य सुबह से ही बाजे-गाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ नदी-तालाबों की ओर रवाना हुए। राजा तालाब, साहू तालाब, चौधरी तालाब सहित अन्य जलाशयों में नव पत्रिका का पूजन कर मां भवानी को पंडालों में विराजमान करने का आग्रह किया गया। नव पत्रिका का स्वागत और पंडालों में स्थापना: जलाशयों से लौटते समय भक्तों ने डोली में नव पत्रिका देवी को विराजमान किया। पूरी यात्रा में उल्लास, भक्ति गीतों और जयकारों का वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी आस्था देखते ही बन रही ...