रुद्रप्रयाग, सितम्बर 20 -- सरकार के निर्देशों पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के सहयोग से रुद्रप्रयाग विधानसभा के 104 नव निर्वाचित जनप्रतिनियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों को रुद्राक्ष की माला, स्मृति चिह्न और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्यालय स्थित गुलाबराय आयोजित कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी नव निर्वाचित प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों को बधाई दी। कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी परिचय के साथ ही एक दूसरे को समझते हुए जनपद के विकास को आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, उपाध्यक्ष रितु नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व अध्यक्ष महावीर पंवार, कनिष्ठ प्रमुख सविता भंडारी,...