बांका, दिसम्बर 19 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड मुख्यालय के समीप शुक्रवार को धोरैया विधानसभा (सुरक्षित) के नव निर्वाचित विधायक मनीष कुमार का रजौन बाजारवासियों की ओर से भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जदयू नेता सत्यनारायण सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय प्रसाद साह ने की। इस नागरिक अभिनंदन को संबोधित करते हुए विधायक श्री कुमार ने सबसे पहले रजौन बाजार वासियों का आभार व्यक्त किया, और कहा कि इस विधानसभा से मेरी प्रचंड जीत में बाजारवासियों का भी प्रयोगदान है। मैं रजौन बाजारवासियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इसे साथ ही उन्होंने बगैर नाम लिए ही अपने प्रतिद्वंदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विरोधी की पूरी कोशिश थी कि वे अपनी जाति विशेष की ताकत पर मुझे शिकस्त दे देंगे, लेकिन उन जातियों के...