औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- दाउदनगर भखरुआं स्थित बीआरसी के पास आयोजित एक समारोह में नव निर्वाचित विधायक डा. प्रकाश चंद्र का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक शंभू शरण ने विधायक के साथ चिंटू मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यदयाल सिंह समेत कई अतिथियों को सम्मानित किया। समारोह के दौरान क्षेत्र में सड़क, नाला और शौचालय निर्माण की आवश्यकता पर विस्तार से बात रखते हुए भखरुआं को स्वच्छ और सुगम बनाने की मांग रखी। साथ ही जिले के गठन से जुड़ी स्थानीय अपेक्षाओं पर भी ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए, तो कार्य में देरी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि भखरुआं में नाला जाम रहने के कारण वर्षों से गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। सफाई के दौरान कई बार स्थानीय विरोध के कारण पटिया हटाने में कठिनाइयां आती है...