चतरा, दिसम्बर 10 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को पैक्स कार्यालय भवन और गोदाम भवन नए ताला चाभी के साथ सौंपा गया। कार्यक्रम चतरा अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर प्रतापपुर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह सहयोगी दंडाधिकारी अशोक कुमार मयूरहंड पहुंचे । पूर्व पैक्स अध्यक्ष बीरबल साव के द्वारा पंचायत सचिवालय के समीप पैक्स कार्यालय भवन व प्रखंड कार्यालय परिसर में गोदाम भवन को कब्जा किए थे। जिससे किसानों के कामों में परेशानी हो रही थी। दंडाधिकारियों ने पुराने ताले को तोड़कर नये ताले लगवाए। उसके बाद दंडाधिकारी व सहायक दंडाधिकारी के द्वारा कार्यालय व गोदाम भवन की चाभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रणधीर कुमार को सौंप दी गयी। साथ ही नए पैक्स अध्यक्ष को कार्यालय को सुसज्जित करने के साथ साथ कार्यालय के सभी कागजात को सुरक्षित रखने, कि...